मूंदी नगर के हित मे नगर परिषद ने लिए ये महत्वपूर्ण फैसले
खण्डवा , संजय चौबे । जिले के मूंदी नगर परिषद सभाकक्ष मे परिषद की विशेष बैठक एवं पी.आई.सी. की बैठक आहुत की गई। बैठक मे श्री संतोष राठौर अध्यक्ष नगर परिषद मून्दी सहित समस्त पार्षदगण एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत मे मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा उपस्थित परिषद पदाधिकारियो को पी.आई.सी. की बैठक मे चयनित कुल 08 विषयो की जानकारी दी –
1. पी.आई.सी. बैठक मे सदस्यो द्वारा प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड के माध्यम से चयनित 02 कर्मचारियो के नियुक्ति आदेश की पुष्टि की गई
2. निकाय के कर्मचारियो को दिए गए सातवे वेतनमान के भुगतान की भी पुष्टि की गई
3. दैनिक वेतन कर्मचारी श्री सुरेश श्रीवास्तव एवं श्री ग्यारसीलाल देवलिया को विनियमित की जाने हेतु भी उपस्थित सदस्यो द्वारा सहमति प्रदान की गई।
4. श्री मदनलाल माणिक, श्री दुर्गेश कवरे एवं श्रीमति शांति ऊईके से संबंधित पदोन्नति एवं संविलियन किए जाने की सहमति सदस्यो द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
5. आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत वृध्द स्तर पर व्यापक तैयारिया की जाने हेतु भी सभी सदस्यो द्वारा एकमत होकर सहमति प्रदान की गई ।
इसी क्रम मे परिषद की विशेष बैठक मे भी चयनित विषयो को लेकर विचार विमर्श किया गया एवं आवश्यक निर्णय लिए गए। परिषद बैठक मे चयनित कुल 03 विषय :-
1. आयुक्त महोदय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल के पत्र अनुसार स्वच्छता व्यवस्था अंतर्गत स्कीड स्टीयर लोडर मशीन मय उपकरण क्रय करने हेतु नेशनल सफाई कर्मचारी फाईनेंशियल डेवलपमेंट कारपोरेशन नई दिल्ली से राशि 50.00 लाख रुपये के ऋण लेने की परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए।
2. निकाय द्वारा कार्यालय भवन के संपूर्ण इंटीरियर हेतु पुन: जारी आनलाईन निविदा मे किसी फर्म द्वारा भाग ना लेने के कारण परिषद द्वारा इंटीरीयर कार्य कराया जाना स्थगित किया गया एवं हेण्डपंप हेतु जारी पुन: आनलाईन निविदा मे प्राप्त L1 दरो को परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान कर कार्य कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
नमो एक्टिविटी सेंटर हेतु अत्याधुनिक जीम पर उपकरण क्रय करने के लिए निकाय द्वारा जारी आनलाईन निविदा मे प्राप्त L1दरो को स्वीकृति प्रदान करते हुए आगामी आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए।