मोटर दुर्घटना दावा के ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों के निराकरण करने सार्थक प्रयास करें |
जस्टिस श्री यादव ने बीमा कंपनियों के अधिकारियों की बैठक ली |
जबलपुर | |
बैठक में कार्यपालक अध्यक्ष ने कहा कि लोक अदालत एक संस्था का रूप ले चुकी है अत: लोक अदालतों में बीमा कंपनियों द्वारा मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में निराकरण हेतु सार्थक एवं प्रभावी कदम उठाये जायें। उन्होंने बीमा कंपनियों के अधिकारियों से लोक अदालत की प्री-सीटिंग बैठकों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर प्रकरणों के निराकरण के संबंध में सहयोग प्रदान करने अनुरोध किया। साथ ही यह भी कहा गया कि सभी बीमा कंपनियों के सक्षम व अधिकार संपन्न अधिकारियों को लोक अदालतों में दावा राशि के निर्धारण के संबंध में उपस्थित रहने के लिये निर्देशित किया जाये। बैठक में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह, जिला न्यायाधीश श्री संजय शुक्ला सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शरद भामकर, जबलपुर उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के सचिव श्री राजीव कर्महे, म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के उप सचिव श्री डी.के. सिंह, श्री अरविंद श्रीवास्तव, विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी, श्री राजेश सक्सेना एवं मनीष कौशिक तथा डॉ. योगेश कौशिक, प्रबंधक नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड बी.सी. सेठी, रीजनल मैनेजर न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड साकेत सौरभ, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड नवीन जैन, प्रबंधक ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड वरिष्ठ अधिवक्तागण भी मौजूद थे। |
बुधवार, 27 नवंबर 2019
मोटर दुर्घटना दावा के ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों के निराकरण करने सार्थक प्रयास करें
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
*नीमच। श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश (पाॅक्सो एक्ट), नीमच* द्वारा 17 वर्षीय नाबालिक बालिका का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरो...