मोटर साईकिल चोरो को किया गिरफ्तार, जब्त की चोरी की मोटर साईकिल
खिरकिया। छीपाबड़ पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल चोरो को गिरफ्तार किया है। चोरो के पास पुलिस ने चोरी की गई मोटर साईकिल भी जब्त की है। पुलिस अधीक्षक हरदा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देषन एवं एसडीओपी राजेष सुल्या एवं टीआई भूपेन्द्र गुलबांके के मार्गदर्शन में कस्बा भ्रमण के दौरान मोटरसाइकिल चोरी की सूचना मिलने पर मोटर साईकिल की चोरी की सूचना मिली। जिसमें मोटरसाईकिल चोरी के आरोपी हरिओम प्रजापत को घूमते दिखाई देने पर पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की गई। साथ ही मोटर साईकिल दस्तयाब की। आरोपी ने अग्रवाल पेट्रोल पंप के पीछे से दो मोटरसाइकिल चुराना बताया। जिसमें से एक मोटरसाइकिल पहले जब्त होने व दूसरी मोटर साईकिल रखी होना बताया। वही खालवा खंडवा तरफ से अन्य चार मोटरसाइकिल ग्राम गंभीर के निवासी मेवालाल राठौड़ के साथ चोरी करना बताया। हरिओम प्रजापत से अग्रवाल पेट्रोल पंप के पीछे से चुराई गई एचएफ डीलक्स तथा ग्राम गंभीर के निवासी मेवालाल से दो मोटरसाइकिल शाइन व एचएफ डीलक्स जब्त की गई तथा दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भूपेन्द्र गुलबाके, उनि अविनाश पारधी, पीएसआई मनीष चैधरी, प्रधान आरक्षक भीम, आरक्षक देवेंद्र सूरमा, आरक्षक अशोक का विशेष योगदान रहा।