शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के आवेदन की अंतिम तिथि आज

 
-
भिण्ड | 


 

   मप्र राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिये संचालित मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजनान्तर्गत सिलाई/ब्यूटी पार्लर-100 एवं डॉक्यूमेंटेशन असिस्टेंट-100 ट्रेड में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिये भिण्ड जिले को कुल 200 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदाय करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
    जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित के कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि इस योजनान्तर्गत उपरोक्त ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु इच्छुक युवक/युवतियां कार्यालयीन समय में आवश्यक दस्तावेज सहित आवेदन इस कार्यालय में 30 नवम्बर तक 2019 तक जमा कर सकते है। प्रशिक्षण दौरान आवेदक को 500/- प्रतिमाह एवं सफल प्रशिक्षण उपरांत 500/- प्रतिमाह के मान से प्रशिक्षणवृत्ति प्रदाय की जावेगी।
   प्रशिक्षण हेतु आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का होकर जिले का निवासी हो। आवेदक की आयु 18-35 वर्ष होना चाहिए। आवेदक शिक्षित बेरोजगार (शाला त्यागी/ड्राप आउट) होना अनिवार्य है। सफल प्रशिक्षण उपरांत आवेदक को रोजगार/स्वरोजगार करना होगा। आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण हो।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...