सोमवार, 18 नवंबर 2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को जन्म-दिवस पर प्रधानमंत्री श्री मोदी सहित अनेक राजनेताओं ने दी बधाई  

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को जन्म-दिवस पर प्रधानमंत्री श्री मोदी सहित अनेक राजनेताओं ने दी बधाई


 


 

 भोपाल- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को उनके 18 नवम्बर को जन्म-दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहित राष्ट्रीय नेताओं, केन्द्रीय मंत्रियों, मध्यप्रदेश के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और विभिन्न राज्यों के नेताओं ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी है। 


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री कमल नाथ को जन्म-दिन की बधाई देते हुए कहा कि 'मैं उनके लम्बे और स्वस्थ्य जीवन की प्रार्थना करता हूँ।' राज्यपाल श्री लालजी टंडन, केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्य श्री रामविलास पासवान, श्री हरदीप सिंह पुरी, श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, श्री अंगदी सुरेश चन्नाबसप्पा, श्री प्रताप सारंगी, राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री श्री विप्लव कुमार देव, मेघालय के मुख्यमंत्री श्री संगमा, पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. एम. वीरप्पा मोइली, उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत, हरयाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री मोतीलाल वोरा, श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्री अरुण यादव, श्री अजय सिंह और नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, सुश्री सम्पतिया उइके, श्री के.पी. यादव, श्री विवेक तन्खा, विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल, श्री संजय पाठक, श्री कुणाल चौधरी सहित अनेक राज नेताओं ने मुख्यमंत्री को जन्म-दिन पर बधाई देते हुए उनके दीर्घ और यशस्वी जीवन की कामना की।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...