शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना-प्रशिक्षण एवं रोजगार से बढ़ेगा स्वाभिमान युवाओं को मिलेगा पूरा सम्मान


बुरहानपुर  -मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा शहर के गरीब युवाओं को रोजगार देने के लिए एक खास योजना का शुभारंभ किया है। यह योजना मनरेगा की तर्ज पर ही शुरू की गई है। प्रदेश में निवेश की व्यापक संभावनाओं को तलाशने एवं अधिक से अधिक उद्योगांें की स्थापना कर युवाओं को रोजगार देने का प्रयास युवा स्वाभिमान योजना के द्वारा किया जा रहा है।
इस योजना के तहत ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में लगभग 60 युवाओं द्वारा योजना के संबंध में प्रशिक्षण लिया जा रहा है। मध्य प्रदेश सरकार की यह अपनी किस्म की पहली योजना है जो बुरहानपुर के युवा-युवतियों को साल में 100 दिवस का रोजगार सुनिश्चित करा रही है। इस योजना में 20 से 30 वर्ष आयु समूह के ऐसे युवा लाभान्वित हो रहे है जिनके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम है। उन्हें 100 दिन में 4 हजार रूपये महीने के हिसाब से कुल 13 हजार 500 रूपये मानदेय भी दिया जा रहा है।
बुरहानपुर के युवा आगे आकर इस योजना का लाभ लेने के लिए उत्सुक एवं उत्साहित है और अपने अन्य युवा साथियों को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रहे है। मध्य प्रदेश सरकार की यह योजना शहर के युवाओं की पहली पसंद बनती जा रही है साथ ही युवाओं में खुशियों का माहौल विद्यमान हो रहा है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...