मुस्लिम समाज का सराहनीय निर्णय
हरदा मे ईदमिलादुन्नबी पर नहीं निकलेगा जुलूस
हरदा । मुस्लिम समाज हरदा ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पश्चात हरदा शहर में पंरपरागत जुलूस को नहीं निकालने का सराहनीय निर्णय लिया है इस संबंध में सीरत कमेटी हरदा ने मुन्ना पटेल के नेतृत्व में हरदा जिला कलेक्टर एस.विश्वानाथन को प्रेषित अपने ज्ञापन में बताया कि वर्तमान हालात में जुलूस निकालना जरूरी नहीं है ।
हरदा से मुईन अख्तर खान