मंगलवार, 12 नवंबर 2019

नांदेड़ में जीएम से सांसद चौहान  तीन पुलिया फ्लाई ओवर ब्रिज पर स्वीकृति की  करेंगे चर्चा

नांदेड़ में जीएम से सांसद चौहान 
तीन पुलिया फ्लाई ओवर ब्रिज पर स्वीकृति की  करेंगे चर्चा


खंडवा, संजय चौबे ।  साउथ सेंट्रल रेलवे सिकंदराबाद के महाप्रबंधक गजानन माल्या के साथ सांसदों की बैठक मंडल कार्यालय नांदेड़ में 13 नवंबर को आयोजित की गई है जिसमें नांदेड क्षेत्राधिकार में आने वाले रेलमार्ग के क्षेत्रों के सांसदों के साथ रेलवे के मुद्दों पर सुझावों लिए जाएंगे। बैठक में खंडवा से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान शामिल रहेंगे। नांदेड़ मंडल कार्यालय में बुधवार महाप्रबंधक के साथ बैठक में शमिल होने के लिये सांसद नंदकुमार सिंह चौहान खंडवा से मंगलवार रवाना हुए। बैठक में सांसद चौहान तीन पुलिया पर बनने वाले फ्लाई ओवर ब्रिज को नांदेड़ मंडल क्षेत्राधिकार में आ रही डिजाइन की अड़चनों को दूर कर शीघ्र साउथ सेंट्रल रेलवे की ओर से स्वीकृति प्रदान करने की बात पुरजोर तरीके से रखेंगे। सेन्ट्रल रेलवे मुंबई द्वारा पहले ही डिजाइन अप्रूव की जा चुकी है। अब साउथ सेन्ट्रल रेलवे सिकंदराबाद की स्वीकृति की जरूरत है जिस पर महत्वपूर्ण चर्चा की जाएगी। खंडवा प्रवास पर पहुँचे सांसद चौहान से सांसद प्रतिनिधि, रेल मंडल समिति सदस्य सुनिल जैन और सदस्य मनोज सोनी ने मुलाकात कर नांदेड़ जीएम बैठक में खंडवा जिले के विभिन्न रेलवे संबंधित मुद्दों को रखने की मांग की, जिसमें खंडवा-अकोला के बीच गेज परिवर्तन के कार्य में तेज गति लाने, खंडवा-जिरवन-अमुल्लाखुर्द-तुकाईथड़ तक ब्रॉडगेज पटरियां शीघ्रता से बिछाकर खंडवा-तुकाईथड़ के बीच रेल परिचालन शुरू करने की बात रखने, साथ ही ब्राडगेज का कार्य पूर्ण होने तक नांदेड़, अकोला, भुसावल होकर खंडवा ट्रेन चलाने एवं 12719/20 जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक से प्रतिदिन करने, अकोला या नान्देड़ से खंडवा नई यात्री ट्रेन चलाने का प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड को भेजने की मांग बैठक में रखने की मांग की है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...