मंगलवार, 12 नवंबर 2019

नए बस स्टैंड परिसर में गंदगी देखकर निगमायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की 2 सफाई कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन काटने के दिए आदेश

नए बस स्टैंड परिसर में गंदगी देखकर निगमायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की
2 सफाई कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन काटने के दिए आदेश


खंडवा, संजय चौबे । निगमायुक्त श्री हिमांशु कुमार सिंह ने प्रात: कालीन भ्रमण में श्री दादाजी धूनीवाले धाम के निकट बने नए बस स्टैंड का निरीक्षण कर वहां गंदगी पाए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और वहां पदस्थ 2 सफाई कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी मो. शाहिद खान को दिए। निगमायुक्त ने समस्त जोन प्रभारियों को निर्देशित किया कि सुबह भ्रमण कर अपने अधीनस्थों क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करें कि कचरा समय से उठाया जा रहा है, साथ ही सार्वजनिक मार्गों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान भी रखा जावे। निगमायुक्त ने मानसिंह मिल रोड के पास गंदगी का ढेर पड़ा होने पर भी आवश्यक निर्देश दिए। निगमायुक्त ने खानशाहवली क्षेत्र पंधाना रोड सहित अनेक स्थानों का निरीक्षण किया। प्रभारी सहायक यंत्री संजय शुक्ला को निर्देशित किया कि पंधाना रोड के डिवाइडरों की पुताई की जावे तथा डिवाइडर के बीच बोगनवेलिया लगाए जाए। निगमायुक्त ने कहा कि कर्तव्य पर अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध न केवल वेतन काटने की अपितु उन्हें निलंबित करने की कार्यवाही भी की जावेगी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...