शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

नपा परिषद की बैठक सम्पन्न..... सड़क निर्माण की मांग को लेकर पार्षद मुन्ना पटेल का धरना.......

नपा परिषद की बैठक सम्पन्न.....
सड़क निर्माण की मांग को लेकर पार्षद मुन्ना पटेल का धरना.......


हरदा ।  हरदा नगरपालिका के वातानुकूलित सभागृह में परिषद का साधारण सम्मेलन आहूत किया गया। साधारण सम्मेलन के अंतर्गत नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन,  सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव एवं सभी पार्षद गण उपस्थित थे।


तत्पश्चात नगर पालिका परिषद हरदा के सभाकक्ष में समस्त पार्षद सदस्य एवं अध्यक्ष उपाध्यक्ष सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव सभी के द्वारा एकत्रित होकर परिषद की बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई। बैठक की कार्यवाही को शुरू करते हुए नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा विगत दिन प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एएचपी घटक में पात्र हितग्राहियों को 300 ईडब्ल्यूएस भवनों के आवंटन हेतु शुभकामनाएं दी गई।



नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा जानकारी दी गई की उक्त भवनाओं के आवंटन के पश्चात प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 184 भवनों का आवंटन किया जाना है यह भवन 552 स्क्वायर फीट की जगह में बनाए जा रहे हैं जिनकी कीमत लगभग ₹10,00,000/- तय होगी । इसमें किसी भी प्रकार के अनुदान की पात्रता नहीं होगी इसमें कुल राशि का 20% बुकिंग अमाउंट जमा करा कर प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र हितग्राही इसका लाभ ले सकेंगे। परिषद की बैठक की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए परिषद में संकलित पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नपाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि नगर में व्याप्त अवैध नल कनेक्शनों का सर्वे कराकर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी निश्चित समय अवधि में यदि अवैध नल कनेक्शन धारियों द्वारा निकाय के नियम एवं शर्तों को नहीं माना जावेगा तो उन पर जुर्माने की कार्यवाही की जावेगी और नल कनेक्शन विच्छेद कर दिया जाएगा नपा द्वारा बताया गया कि इस प्रकार हरदा नगर में अवैध नल कनेक्शनों की संख्या 500 है जिन पर नगर पालिका द्वारा जल्द ही नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। बैठक की कार्यवाही पूर्व सभागृह के गेट पर वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद सईद खान उर्फ मुन्ना पटेल द्वारा नीचे बैठ कर धरना प्रदर्शन किया गया। मुन्ना पटेल द्वारा कहा गया कि मेरे वार्ड में सड़क निर्माण ना होने जैसे विकास कार्य रुके हुए हैं उन्हें पूर्ण किया जाए। जिस पर नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा कहा गया कि प्रदेश सरकार द्वारा विकास कार्य हेतु अनुदान ही नहीं भेजा जा रहा है जिससे विकास कार्य किया जा सके पार्षद  आप मेरी और नगर पालिका परिषद की ओर से प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर आग्रह करें कि विकास कार्य हेतु अनुदान की राशि भेजें जिससे हरदा नगर में विकास किए जा सकें और नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा उनका पुष्पहार से धरने पर बैठे लोगों का स्वागत किया। पूर्ण आश्वासन के बाद धरने पर बैठे लोगों द्वारा अनशन खत्म किया गया।


हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...