नरवर विकासखण्ड में 132/33 केव्ही विद्युत केंद्र स्थापित किया जाएगा |
पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया भूमिपूजन |
ग्वालियर | |
क्षेत्र में निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिए 132/33 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र स्थापित किया जाएगा। लगभग 16 करोड़ की लागत से बनने वाले विद्युत उपकेंद्र का शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भूमिपूजन किया। उनके मुख्य आतिथ्य में यह कार्यक्रम सम्पन हुआ। इस भूमिपूजन समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और जिले के प्रभारी श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, करैरा विधायक श्री जसमंत जाटव, पोहरी विधायक श्री सुरेश राठखेड़ा, जिलाध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन सिंह राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। नरवर के शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय में आयोजित समारोह को पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्युत केंद्र के बनने से लगभग 75 ग्रामों की जनता को लाभ मिलेगा और 90 हजार किसानों को खेती में सहयोग मिलेगा। किसानों को लाइट और पानी मिलने से समय पर सिंचाई हो सकेगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सिंचाई डिवीजन को नरवर, करैरा से कहीं और विस्थापित नहीं किया जाएगा। जल्द डॉक्टरों की कमी पूरी होगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की आवश्यकता को देखते हुए शिवपुरी में लगभग 190 करोड़ की लागत से मेडीकल कॉलेज खोला गया है और जल्द ही जिले में चिकित्सकों की कमी पूरी की जाएगी। भावखेड़ी के पीड़ित परिवार को 1 - 1 लाख की आर्थिक सहायता पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भावखेड़ी में दो दलित बच्चों की मृत्यु की घटना पर परिवार के प्रति अपनी सुहानुभूति व्यक्त की और स्वयं की और से परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की है। उन्होंने बच्चों के परिजनों को 1 - 1 लाख रुपये की सहायता दी है। उल्लेखनीय है कि पीड़ित परिवार को राज्य शासन की ओर से 4 - 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दे दी गयी है और निवास भी उपलब्ध कराया गया है। विकास के लिए तत्पर होकर काम कर रही है सरकार - मंत्री श्री तोमर खाद्य मंत्री श्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी। क्षेत्र के विकास के लिए सरकार तत्पर होकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विधवा पेंशन की राशि 600 रुपये की गई है। कोई भी विधवा पेंशन पाने से वंचित नही रहेगी। कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं। उनका लाभ आमजन को मिलना चाहिए। ग्रामीण स्तर पर तैनात अमला आमजनों को जानकारी दे और उन्हें लाभ प्रदान करें। |
शनिवार, 30 नवंबर 2019
नरवर विकासखण्ड में 132/33 केव्ही विद्युत केंद्र स्थापित किया जाएगा पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया भूमिपूजन
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...