शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

नवोदय विद्यालय पंधाना में प्रांतीय ओलम्पिक खेल प्रतियोगिताएं सम्पन्न

नवोदय विद्यालय पंधाना में प्रांतीय ओलम्पिक खेल प्रतियोगिताएं सम्पन्न


खण्डवा , संजय चौबे । - खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा गुरूनानक देवजी प्रांतीय ओलम्पिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन विधायक पंधाना श्री राम दांगोरे के मुख्य अतिथि में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रांगण में आयोजित हुई। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य श्री एस. जे. गवई एवं श्याम गंगराड़े, एडव्होकेट एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय पंधाना श्री एस.जे. गवई ने बताया कि प्रतियोगिता में कबड्डी, फुटबॉल, बॉस्केटबॉल, व्हॉलीवाल, खो-खो एवं एथलेटिक्स खेलों का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 350 खिलाडि़यों ने भाग लिया। बालिका वर्ग में बास्केट बॉल एवं खो-खो में नवोदय विद्यालय विजेता रहा एवं बालक वर्ग में बॉस्केटबॉल, व्हॉलीवाल, खो-खो में विजेता एवं कबड्डी में नवोदय विद्यालय उपविजेता रहा। यह टीमें 24 नवम्बर को जिला स्तरीय खेलों में भाग लेगी। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु प्रजापति ने एवं खेलों का संचालन अंजुलता जैन ने किया ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...