शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

नेशनल लोक अदालत के आयोजन संबंधी निर्देश जारी  

नेशनल लोक अदालत के आयोजन संबंधी निर्देश जारी  
बुरहानपुर 15 नवम्बर,  2019 - जिले में मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आगामी 14 दिसम्बर, 2019 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, नगर दण्डाधिकारी, आयुक्त नगर पालिका, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, उपायुक्त सहकारी संस्थाएं, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, अधीक्षक यंत्री मध्य प्रदेश पश्चिम विद्युत वितरण लि. सीएमओ नेपानगर व बुरहानपुर सहित समस्त विभाग प्रमुख को नेशनल लोक अदालत के संबंध में निर्देशित किया।
प्राप्त जानकारी अनुसार पूर्व नेशनल लोक अदालत की भांति ही मुकादमा पूर्व एवं न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकृति के प्रकरणों को निराकरण के लिए नेशनल लोक अदालत दिवस में रखा जायेगा। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि आपके द्वारा 14 दिसम्बर, दिन शनिवार को आगामी नेशनल लोक अदालत की तैयारी के मद्देनजर लोक अदालत के समक्ष रखे जाने वाले चिन्ंिहत प्रकरणों की सूची तैयार कर सर्व संबंधितों को इसकी सूचना पत्र आदि जारी करने बाबत् कार्यवाही पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें।
नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण करवाये जाने हेतु हर संभव प्रयास करना सुनिश्चित करें तथा नेशनल लोक अदालत के समक्ष रखे जाने वाले प्रकरणों की जानकारी कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर को आवश्यक रूप से नियत प्रारूप एवं नियत तिथि तक भिजवाना सुनिश्चित करें।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...