बुरहानपुर - आज दिनांक 29.11.19 को आगामी नेशनल लोक अदालत 14 दिसम्बर 2019 के सफल आयोजन के लिए अधिवक्तागण/पक्षकारगणों की बैठक जिला अधिवक्ता संघ सभागृह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वीरेन्द्र एस0 पाटीदार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अधिवक्तागणों से अपील की गई कि अधिक से अधिक समझौता योग्य प्रकरण लोक अदालत के माध्यम से निराकृत करने का प्रयास करें।
श्री पाटीदार ने कहा कि मध्यस्थता आज समय की जरूरत है जिसके माध्यम से सस्ता एवं सुरभ न्याय प्राप्त किया जा सकता है। मध्यस्थता की प्रक्रिया अपनाकर बराबर न्याय की प्रक्रिया अपनाई जा सकती है। जिससे भाईचारे की भावना का निर्माण होता है।
शिविर को सम्बोधित करते हुए कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री उपेन्द्र कुमार सोनकर ने कहा कि मध्यस्थता के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरण सर्वप्रथम प्रयास कुटुम्ब न्यायालय के अंतर्गत दिये गये प्रावधानों के माध्यम ़से किया जाता है। उक्त बैठक में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय बुरहानपुर द्वारा अपील की गई कि अधिक से अधिक मामले लोक अदालत के माध्यम से निराकृत करें।
उक्त बैठक में अधिवक्तासंघ के अध्यक्ष एम0एल0 प्रजापति, लोक अदालत प्रभारी एवं प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्री संजीव कुमार गुप्ता एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला न्यायाधीश श्री नरेंद्र पटेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री धीरेन्द्र सिंह मण्डलोई, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रॉबिन दयाल एवं सचिव अधिवक्ता संघ एस0एन0 वाघ सहित कार्यकारिणी के सदस्य व अधिवक्ता/पक्षकारगण उपस्थित थे।