शनिवार, 23 नवंबर 2019

निजी विद्यालय की स्थापना करके दें ज्ञान के प्रसार में योगदान - खंडेलवाल -

निजी विद्यालय की स्थापना करके दें ज्ञान के प्रसार में योगदान - खंडेलवाल
-

 



 

 

 


   


 बड़वानी- शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित दैनिक मार्गदर्शन कार्यक्रम में आलीराजपुर जिले के युवा ने सम्पर्क किया तथा स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में कॅरियर बनाने के संबंध में परामर्श चाहा। कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया और कॅरियर काउंसलर डॉ. मधुसूदन चौबे ने उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्ध उच्च शिक्षा तथा कॅरियर के अवसरों की जानकारी दी। अनेक व्यक्ति कॅरियर सेल में यह मार्गदर्शन लेने भी आते हैं कि यदि वे निजी विद्यालय की स्थापना करना चाहें तो उसकी क्या प्रक्रिया होती है।

ऐसे कर सकते हैं आप स्कूल प्रारंभ

    इस क्षेत्र के जानकार श्री माधव खंडेलवाल ने कहा कि निजी विद्यालय की स्थापना करके आप अपने क्षेत्र में बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर राष्ट्र निर्माण और ज्ञान के प्रसार में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने स्कूल स्थापित करने की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले एक समिति का पंजीयन करवाया जाता है। इसको एनजीओ भी कहते हैं। इसमें न्यूनतम सात व्यक्तियों की जरूरत होती है। फिर आधारभूत सुविधाएं जुटाई जाती हैं, जैसे भवन, खेल का मैदान आदि। प्राचार्य तथा अन्य स्टॉफ का चयन किया जाता है। इसके बाद विहित प्रारूप में मान्यता प्राप्ति के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया जाता है। परीक्षण के उपरांत आवश्यक मानदंड की पूर्ति पाई जाती है तो स्कूल स्थापित करने की अनुमति दे दी जाती है। यदि आप अपने विद्यालय में शिक्षा का अच्छा स्तर मेंटेन करके रखते हैं तो आपका विद्यालय जल्दी ही स्थापित हो जायेगा। आपको आमदनी भी अच्छी होगी और आत्मसंतुष्टि भी मिलेगी। आप अपने विद्यालय में अनेक व्यक्तियों को रोजगार भी दे सकेंगे। ज्ञात हो कि कॉलेज के कॅरियर सेल द्वारा प्रतिदिन प्राचार्य डॉ. आर. एन. शुक्ल के मार्गदर्शन में कॅरियर संबंधी परामर्ष दिया जा रहा है। इसमें कॅरियर सेल की टीम के सदस्यगण राहुल मालवीया, प्रीति गुलवानिया, किरण वर्मा, ग्यानारायण शर्मा, जयप्रकाश सोलंकी, अंतिम मौर्य, कोमल सोनगड़े, वर्षा मालवीया, संजय सोलंकी आदि सहयोग कर रहे हैं।





भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...