शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेने पर कियोस्क सेंटर के विरूद्ध होगी कार्यवाही

निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेने पर कियोस्क सेंटर के विरूद्ध होगी कार्यवाही


बुरहानपुर  - राज्य शासन के निर्देशानुसार विभिन्न योजनाओं का लाभ लिये जाने के लिए आवेदकों द्वारा एम पी ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करना होता है। इस संबंध में जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहन सक्सेना ने जिले के एमपी ऑनलाईन कियोस्क के समस्त संचालकों को आवश्यक निर्देश दिये है।  
योजनावार प्रत्येक ऑनलाईन आवेदन पर लिया जाने वाला शुल्क शासन द्वारा निर्धारित है साथ ही आवेदन उपरांत लिये गये शुल्क की शासन द्वारा निर्धारित है साथ ही आवेदन उपरांत लिए गये शुल्क की पावती आवेदक को प्रदाय किया जाना होता है। परन्तु जिले के कई एमपी ऑनलाईन केन्द्रों पर ऑनलाईन आवेदनों के निर्धारित शुल्क से अधिक से राशि वसूल की जा रही है।
सीईओ ने समस्त कियोस्क संचालकों को निर्देशित किया है कि किसी भी आवेदनों पर केवल शासन  द्वारा निर्धारित शुल्क ही लिया जाये साथ ही संबंधित आवेदकों को पावती देना सुनिश्चित करें। सेवावार शुल्क सूची का अपने कियोस्क सेंटर के बाहर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करवाना सुनिश्चित करें। यदि जिले के किसी भी कियोस्क संचालक के संबंध में शिकायत मिलती है तो संबंधी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।  


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...