मंगलवार, 26 नवंबर 2019

निवाड़ी में जनसुनवाई में 35 आवेदनों पर हुई सुनवाई

















  •  




























निवाड़ी में जनसुनवाई में 35 आवेदनों पर हुई सुनवाई
-
निवाड़ी |


 

 

 


   

  

  शासन के निर्देशानुसार आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के त्वरित निराकरण के लिए मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य में संयुक्त कार्यालय परिसर निवाड़ी के सभाकक्ष में एसडीएम निवाड़ी सुश्री वंदना राजपूत ने संबंधित अधिकारियों के साथ आमजन से प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं को सुना तथा निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया। इस अवसर पर जनसुनवाई में आये हितग्राहियों हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसमें सभी हितग्राहियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।
       इस अवसर पर खाद्यान्न पर्ची, आवास, विद्युत बिल संबंधी सहित 35 प्राप्त आवेदनों पर सुनवाई हुई। प्राप्त आवेदनों में से कई आवेदनों को मौके पर ही निराकृत किया गया। साथ ही शेष आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...