मंगलवार, 26 नवंबर 2019

पात्रता पर्चीधारी परिवारों का सत्यापन शुरु कलेक्टर ने नागरिकों से किया सहयोग का आग्रह

पात्रता पर्चीधारी परिवारों का सत्यापन शुरु
कलेक्टर ने नागरिकों से किया सहयोग का आग्रह
जबलपुर | 


 

    जिले में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन प्राप्त कर रहे बीपीएल राशन कार्ड एवं सभी श्रेणी के पात्रता पर्चीधारी परिवारों का सत्यापन कार्य प्रारंभ हो चुका है। सत्यापन दल घर-घर जाकर बीपीएल राशनकार्ड एवं पात्रताधारी परिवारों को चिन्हांकित कर उनकी जानकारी पत्रक एवं एम राशन मित्र में दर्ज करेंगे।
    कलेक्टर श्री भरत यादव ने जिले के सभी नागरिकों से शासन के निर्देश पर प्रारम्भ किये गए इस महत्वपूर्ण कार्य में प्रशासन को सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है। श्री यादव ने पात्रता पर्चीधारी परिवारों से कहा है कि सत्यापन के लिये उनके घर आने वाले शासकीय कर्मियों को पात्रता संबंधी दस्तावेज एवं अन्य जानकारियां उपलब्ध कराएं। जिससे कि पत्रक एवं एम राशन मित्र मोबाइल एप पर सही-सही जानकारी दर्ज की जा सके। 
उन्होंने कहा कि सत्यापन अभियान के तहत अपात्र पाए गए लोगों का नाम पोर्टल से विलोपित करने से पहले इन्हें दावे-आपत्ति दर्ज कराने का अवसर दिया जाएगा। दावे- आपत्तियों के निराकरण के बाद ही नाम काटे एवं जोड़े जाएंगे। 
जिला आपूर्ति नियंत्रक ने भी जिले के सभी राशन उपभोक्ताओं को अपने मोबाइल पर एम राशन मित्र एप इंस्टाल कर लेने का आग्रह किया है। जिससे की उन्हें राशन से संबंधित सभी जानकारी सहजता से उपलब्ध हो सकें।
 



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...