पंचायत सचिव योगेश दुबे के यहाँ लोकायुक्त का छापा, सर्चिंग जारी
*(राजेन्द्र के.गुप्ता 98270-70242)*
इन्दौर- लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने जनपद पंचायत, देपालपुर की ग्राम पंचायत, अत्याना के पंचायत सचिव योगेश दुबे के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज कर, विशेष न्यायालय इंदौर से सर्च वारंट प्राप्त कर , ग्राम अत्याना में योगेश दुबे के निवास तथा उसके एक अन्य मकान पर, आज दिनांक 22/11/2019 को अलसुबह 5:30 बजे छापा डाल कर सर्च की कार्रवाई शुरू की ,कार्यवाही अभी जारी है।