पंचकल्याणक महोत्सव आयोजन की तैयारियां चल रही है युद्ध स्तर
खिरकिया।दिगम्बर जैन समाज के सबसे बड़े धार्मिक अनुष्ठान पंचकल्याणक महोत्सव आयोजन की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। प्रतिदिन दिगंबर जैन पंचकल्याणक महोत्सव समिति की बैठकों का दौर जैन मंदिर में चल रहा है।जिसमें आयोजन की रुपरेखा को अंतिम रुप दिया जा रहा है।और विभिन्न उप समितियों का गठन किया जा रहा है। पंचकल्याणक महोत्सव के प्रवक्ता सुनीलकुमार जैन ने बताया कि प्रतिष्ठाचार्य विनय भैया के निर्देशन में प्रगति स्कूल के सामने भव्य पांडाल का निर्माण गतिमान है।यह पाण्डाल लगभग साढ़े सत्रह हजार वर्गफुट में बन रहा है।पांडाल के पीछे लगभग 9 हजार वर्गफीट में भोजनशाला बनाई जा रही हैं, जिसमें बाहर से आए अतिथियों की भोजन व्यवस्था रखी जाएगी।इन अतिथियों को ठहराने के लिए शहर की अधिकांश धर्मशालाओं और होटलों को पहले ही बुक किया जा चुका है।जबकि पार्किंग की व्यवस्था अग्रवाल मांगलिक भवन के सामने मैदान पर तथा बाफना कम्पाउंड में की गई है।भव्य प्रांगड़ में आकर्षक डोम बनाया गया है।आयोजन के लिए अस्थाई विद्युत कनेक्शन लिया गया है तथा अलग से ट्रांसफार्मर भी लगाया जा रहा है।
पंचकल्याणक महोत्सव समिति के कार्याध्यक्ष चन्द्रकुमार जैन तथा रमेशकुमार जैन ने बताया कि ने बताया कि संभावना है कि वर्षों की अविरल श्रद्धा भक्ति का परिणाम सभी खिरकिया वासियों को मिलने जा रहा है। पूरे शहर में इन दिनों आचार्य श्री विद्यासागरजी महामुनिराज के आगमन को लेकर चर्चा चरम पर है।
*इस तरह होंगे कार्यक्रम*
पंचकल्याणक महोत्सव 24 नवम्बर से शुरू होंगे,जो 30 नवम्बर तक चलेंगे।इस दौरान रोजाना सुबह अभिषेक, पूजनपाठ, प्रतिष्ठा आदि के कार्यक्रम चलते रहेंगे।वहीं दोपहर में संतों के प्रवचन होंगे।तथा रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।समाज के अध्यक्ष मनोजकुमार जैन ने बताया कि 24 नवम्बर रविवार को पुराने दिगम्बर जैन मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो कार्यक्रम स्थल पर आएगी।यहां मण्डप, वेदी आदि का शुद्धिकरण करने के बाद ध्वजारोहण होगा।25 नवम्बर सोमवार को गर्भकल्याणक का पूर्व रूप,26 नवम्बर मंगलवार को गर्भकल्याणक का उत्तर रूप,27 नवम्बर बुधवार को जन्मकल्याणक, 28 नवम्बर गुरुवार को तप कल्याणक, 29 नवम्बर शुक्रवार को ज्ञान कल्याणक तथा 30 नवम्बर शनिवार को मोक्ष कल्याणक मनाया जाएगा।
*एसडीएम ने दिए निर्देश*
पंचकल्याणक महोत्सव को लेकर एसडीएम वीपी यादव ने मंगलवार की जनसुनवाई के दौरान सम्बंधित विभागों को आवश्यक निर्देश भी दिए।इसमें उन्होंने नगर परिषद को कार्यक्रम स्थल के आसपास साफसफाई रखने, उसकी सतत मोनिटरिंग करते रहने, पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था बनाने, स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेंस सहित सभी जरूरी चिकित्सा व्यवस्था के लिए अलर्ट रहने, लोकनिर्माण विभाग को बेरिकेड्स व्यवस्था करने, बिजिली कम्पनी को विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखने के निर्देश शामिल हैं।
इनका कहना है-
दिगंबर जैन समाज के अजयकुमार जैन टिंचु तथा विजयकुमार सेठी का कहना है कि पूरा शहर गुरुवर के मंगल आगमन को लेकर उत्साहित है और आचार्यश्री के आगमन को लेकर पूरी तन्मयता से उनकी भव्य अगवानी के लिए लोग जुटे हुए हैं। हालांकि आचार्यश्री अपने किसी भी आगामी कार्य की पूर्व जानकारी किसी को नहीं देते हैं।