पंडित ललित किशोर के मुखारबिंद से सिद्धिपुरम में राम कथा 16 से 24 नवंबर तक
खण्डवा , संजय चौबे । शहर की सिद्धि पुरम कालोनी भंडारिया रोड पर राम कथा का आयोजन किया जा रहा है । यह कथा पंडित ललित किशोर दाधीच हरदा अबगांव खुर्द के मुखारबिंद से 16 नवंबर से 24 नवंबर तक दोपहर 12 . 30 से 4 . 30 तक श्रोता श्रवण कर सकेंगे । पार्षद बलराम वर्मा ने बताया कि 16 नवंबर को सुबह 8 बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसका समापन गंगा माता मंदिर पर होगा , इसी तरह 17 को राम अवतार 18 को सती चरित्र , शिव पार्वती विवाह 19 को राम अवतार प्रसंग ,20 को नामकरण , विद्या अध्ययन , अहिल्या उद्धार प्रसंग सुनाए जाएंगे । इसी तरह 21 को जानकी विवाह , 22 को केवट प्रसंग , 23 को सेतु बंधान और 24 को राम राज्य अभिषेक के साथ कथा का समापन होगा । कन्नू वर्मा ने बताया कि बुजुर्गों के बैठने की व्यवस्था की गई है । उन्होंने धर्म प्रेमी जनता से राम कथा श्रवण कर पुण्य लाभ लेने का अनुरोध किया है ।