परिवहन विभाग ने कार्यवाही कर 7 बसे जप्त की , मचा हड़कंप
खण्डवा , संजय चौबे । परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार यात्री बसों से बकाया वसूली के लिए जिले में विशेष अभियान इन दिनों जारी है। शनिवार को उपायुक्त परिवहन इंदौर संभाग श्री संजय सोनी के साथ खण्डवा के आरटीओ श्री जगदीश बिल्लौर व बुरहानपुर जिले के आरटीओ श्री सुरेन्द्र सिंह ने खण्डवा बुरहानपुर मार्ग पर यात्री बसों की चैकिंग की। इस दौरान 7 यात्री बसों को जप्त किया गया। आरटीओ श्री बिल्लौरे ने बताया कि निरीक्षण अभियान के दौरान वाहन क्रमांक एमपी 12 पी 0242 व एमपी 09 एफए 2440 को सनावद थाने में जप्त किया गया। जबकि एमपी 13 पी 1242 को ओंकारेश्वर थाने में तथा एमपी 05 पी 0248 व एमपी 12 पी 1005 को छैगांवमाखन थाने में जप्त किया गया है। एमपी 10 पी 2246 को आरटीओ आॅफिस खण्डवा में जप्त किया गया है। जबकि वाहन क्रमांक एमएच 12 जेएफ 6336 पर वाहन कर 22 हजार रू. बकाया था, जिसे तत्काल संबंधित द्वारा जमा करा दिया गया।