शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत जिला जेल मण्डला में बंदियों के लिये कागज के लिफाफे, थैले तथा कपड़े के थैले बनाये जाने हेतु विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

















  •  




























पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत जिला जेल मण्डला में बंदियों के लिये कागज के लिफाफे, थैले तथा कपड़े के थैले बनाये जाने हेतु विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
 
मण्डला | 


 

 

 


    मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश मान. श्रीमान् आर.सी. वार्ष्णेय के निर्देशन में एवं श्री राजदीप सिंह ठाकुर सचिव/अपर जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में आज दिनांक 29.11.2019 को जिला जेल मण्डला मेंजिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं स्वरोजगार ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत जिला जेल मण्डला में बंदियों के लिये कागज के लिफाफे, थैले तथा कपड़े के थैले बनाये जाने हेतु विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रमका शुभारंभ दिनांक 29/11/2019 को श्री राजदीप सिंह ठाकुर सचिव/अपर जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में श्रीमति डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश मंडला, श्रीमती दीपिका ठाकुर जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री अनिल अग्रवाल उपजेल अधीक्षक मण्डला, श्री अजय बरोनिया, प्रबंधक प्रशिक्षण संस्थान, तथा उनकी टीम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी श्री मनीश कुमार मिश्रा सहा. ग्रेड-3 एवं श्री सकील मोहम्मद भृत्य तथा बंदीगणों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
    उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 29/11/2019 से 08 दिसम्बर 2019 तक संचालित किया जावेगा, जिसमें 40 दंडित बंदियों को 10 दिवसीय कागज के लिफाफे, थैले तथा कपड़ों के थैले का निर्माण करने का प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य पहला पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने तथा वन टाईम यूज पोलेथिन के उपयोग पर रोक लगाते हुये कागज से बने थैलों के उपयोग को बढ़ावा देना है, एवं दूसरा बंदियों को उक्त का प्रशिक्षण प्रदान किया जाकर उनके पुर्नस्थापन में सहयोगा प्रदान करने से है।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...