पेंशन प्रकरणों संबंधी स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न
भोपाल- सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में मध्यप्रदेश सिविल सेवा पेंशन नियम 1976 के अधीन मामलों के निराकरण के लिये मंत्रि-परिषद की स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रस्तुत प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में वित्त मंत्री श्री तरूण भनोत, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त श्री अनुराग जैन, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन (कार्मिक) श्रीमती दीप्ती गौड़ मुखर्जी और सचिव सामान्य प्रशासन श्रीमती सोनाली वायंगणकर उपस्थित थे।