पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती मनाई
खिरकिया प्रियदर्शनी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जन्म दिवस पर जनपद पंचायत के सभा कक्ष में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) व्ही.पी.यादव द्वारा समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय कोमी एकता ( अखंड़ता ) की शपथ दिलाई। जनसुनवाई के बाद हुई बैठक में श्री यादव ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को बताया की आगामी 23 नवम्बर 2019 को ग्राम पंचायत पटाल्दा में आयोजित आपकी सरकार आपके द्धार शिविर में समस्त विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर पहूँचे तथा शिविर स्थल पर विभागीय प्रदर्शनी भी लगावें। शिविर में आने वाले आवेदन का पंजीयन कर जो समस्या स्थानीय स्तर की है। उसका निराकरण स्थल पर ही कर जानकारी देवें। तथा ऐसी समस्या जिसका निराकरण जिला अथवा शासन स्तर की है। उसकी जानकारी पृथक से देवे। शिविर स्थल पर प्रात: 10:30 तक सभी विभाग की प्रदर्शनी लगे यह प्रयास करें। शिविर के पूर्व मैदानी अमले से सीधा संपर्क कर समस्यों का निराकरण स्थल पर ही जाकर करें। तथा पूर्व में प्राप्त शिकायतों के निराकरण एवं शेष रहने का कारण बताते हुऐं उसकी जानकारी नोडल अधिकारी जनसुनवाई उमाकांत वर्मा को देवें। आगामी मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में विभागवार समीक्षा की जावेगी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शिवजी सोलंकी तहसीलदार,विंकी सिंघमारे पशु चिकित्सा अधिकारी डॉं.एस.के. त्रिपाठी, उपयंत्री नगर परिषद दीपक पाठक, उद्यान अधिकारी गंभीर जाट, जल संसाधन विभाग एम.एल.सेानी, कृषि विस्तार अधिकारी एम.एल.साक्य, बीआरसी घूडेराम चौरसिया,सहकारिता निरीक्षक ललित सकवार,आदिवासी छात्रावास अधिक्षक रामभोरस प्रधान,सहायक महाप्रबंधक उघोग सुरेश सलाम, उपयंत्री मध्यप्रदेश विद्युत मंडल तरूण वर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉं.राजेन्द्र ओनकर, सचिव कृषि उपज मंडी भगवानसिंह राजपूत, सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी अमृता भट्ट, उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ज्योति महोविया एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।