गुरुवार, 21 नवंबर 2019

प्रांतीय ओलंपिक स्पर्धा का ब्लाक स्तर पर हुआ आयोजन,अव्यवस्थाओं के बीच खिलाडियों ने दिया अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन।

प्रांतीय ओलंपिक स्पर्धा का ब्लाक स्तर पर हुआ आयोजन,अव्यवस्थाओं के बीच खिलाडियों ने दिया अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन।


 


बुरहानपुर- मध्यप्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग की योजना प्रांतीय ओलंपिक का आयोजन विकासखण्ड स्तर पर नेपानगर में बुधवार 20 नवम्बर को आयोजित किया गया जिसमें कबड्डी, खो-खो,वॉलीवाल, एथेलेटिक्स, फुटबॉल, टेबल टेनिस, बैटमिंटन जैसे आदि खेलो का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 640 खिलाड़ियों द्वारा हिस्सा लिया गया।

अव्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ कार्यक्रम।


खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किये गए प्रांतीय ओलंपिक के कार्यक्रम में काफी अव्यवस्थाऐ देखने को मिली खेल मैदान की किसी भी प्रकार से साफ सफाई नही की गई थी वही जगह जगह कांच के टुकड़े पड़े हुए थे। जिससे खिलाड़ियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी एक समय तो पाइन के लिए पानी तक नही था दोपहर बाद खिलाड़ियों के लिए पानी की व्यवस्था की गई। नेपानगर विधानसभा मे कई पंचायते शामिल है। लेकिन गिनती के ही ग्रामीण खिलाड़ी हो पाए शामिल प्रचार-प्रसार के अभाव के चलते कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस कार्यक्रम का लाभ नही उठा पाए एक और सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है वही दूसरी और खेल विभाग इन महत्वाकांक्षी योजना को सिर्फ दिखावे के बीच हि आयोजित कर के वाह वाही लूटने में लगा है।

कबड्डी मेट होने के बावजूद जमीन पर खेले खिलाड़ी दर्जनो को लगी चोट


नेहरू स्टेडियम में हुए प्रांतीय ओलंपिक खेलों के आयोजन में कबड्डी मेट कही नजर नही आई क्षेत्र में मेट निजी कार्यक्रम में देखने को मिली लेकिन विभाग के ही कार्यक्रम में मेट नजर नही आई और ना ही विभाग के अधिकारियों ने मेट बुलवाने की कोशिश की जिसके कारण कई खिलाड़ियों को चोट लगी व कई खिलाड़ियों का काफी खून बह निकला लेकिन विभाग ये सब चुप चाप देखता रहा। जिससे कि खेल विभाग की लापरवाही साफ दिखाई दी कि वह आयोजन को लेकर कितने  जागरूक थे। सिर्फ दिखावा कर चलते बने।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...