प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने गौशालाओं का किया निरीक्षण
बुरहानपुर -प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट आज बुरहानपुर जिले में दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने बंभाड़ा स्थित निर्माणाधीन गौशाला का अवलोकन किया तथा वहां वृक्षारोपण करने, गौवंश की सुविधा के लिए पंखे लगाने के निर्देश दिये। बंभाड़ा स्थित गौशाला के परिसर में मंत्री श्री सिलावट द्वारा सीताफल, आम अन्य वृक्षों का रोपण किया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा बड़ा जैनाबाद में नवीन निर्माणाधीन गौशाला का भी अवलोकन किया गया।
भ्रमण के दौरान उनके साथ कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल, विधायक ठा.सुरेन्द्र सिंह, विधायक नेपानगर श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर, जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहन सक्सेना, एसडीएम के.आर.बडोले सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा विभिन्न जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।