प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की
खण्डवा , संजय चौबे । - प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर स्थानीय गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने स्व. श्रीमती गांधी के चित्र पर माल्यार्पण भी किया और श्रीमती गांधी द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यो के बारे में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताआंें को बताया। इस अवसर पर शहरी कांग्रेस अध्यक्ष श्री इंदल सिंह पंवार, डॉ. मुनीष मिश्रा, कांग्रेस नेता श्री परमजीत सिंह नारंग, श्री कुंदन मालवीय, श्री अशोक पटेल, श्रीमती छाया मौरे सहित विभिन्न पार्टी प्रतिनिधि मौजूद थे।