सोमवार, 18 नवंबर 2019

प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल वार्ड 73 में जाएंगे गली-गली

प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल वार्ड 73 में जाएंगे गली-गली



भोपाल - प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल मंगलवार, 19 नवम्बर को भोपाल के वार्ड क्रमांक 73 में गली-गली जाकर आमजनों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे। श्री गोविंद गोयल मंगलवार को सुबह 10 बजे छोला स्थित हनुमान जी के मंदिर पहुंचेंगे और वहां पूजा-अर्चना के बाद वहां से वार्ड 73 के लिए अपनी पैदल यात्रा का प्रारंभ करेंगे और पूरे वार्ड में गली-गली में जाकर आमजनों से मिलेंगे।
श्री गोयल इस यात्रा के दौरान प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा किये गये इन 11 महीने के अच्छे कार्यों को जनता को बतायेंगे और जन-जन को आ रही विभिन्न समास्याओं को सुनेंगे तथा उनके निवारण का प्रयास करेंगे।
श्री गोयल का ऐसा मानना है कि श्री कमलनाथ जी के सकारात्मक कार्यों से जनता को अवगत कराना जरूरी है तथा छोटे-छोटे, आम आदमी, गरीब तबके की समस्याओं को समझ कर कांगे्रस संगठन का दायित्व है कि वह संबंधित अधिकारियों तक उनकी समस्याओं को पहुंचाएं एवं उनके निवारण का प्रयास करें।  


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...