शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

प्रदेश के 12.50 लाख किसानों के 2 लाख तक के ऋण होंगे माफ : मंत्री श्री सचिन यादव

प्रदेश के 12.50 लाख किसानों के 2 लाख तक के ऋण होंगे माफ : मंत्री श्री सचिन यादव


 


 

भोपाल-किसानों की ऋण माफी के लिए कृत-संकल्पित सरकार शीघ्र ही प्रदेश के 12 लाख 50 हजार किसानों के 2 लाख तक के ऋण माफ करेगी। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री
श्री सचिन यादव अपने प्रभार के जिले रतलाम में 'आपकी सरकार-आपके द्वार'' कार्यक्रम में जनता को संबोधित कर रहे थे।


श्री यादव ने कहा कि सरकार गौ-संरक्षण की दिशा में व्यापक रूप से काम कर रही है। प्रथम चरण में 1000 गौ-शालाओं के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया है। इसके साथ ही राज्य शासन ने एक ओर जहाँ किसानों के बिजली का बिल आधा कर दिया है, वहीं दूसरी ओर कृषि यंत्रों पर सब्सिडी में भी वृद्धि की है।


कृषि विकास मंत्री ने कहा कि रतलाम जिले में 154 ग्राम पंचायतों में महात्मा गाँधी सेवा केन्द्र आरंभ किए जायेंगे। जहाँ ग्रामीणों को जाति प्रमाण-पत्र, आय एवं खसरा खातों की नकल एक ही छत के नीचे मिल सकेगी। ग्रामीणों की मांग पर ट्यूबवेल खनन पर प्रतिबंध में 2 माह की ढील दिए जाने के निर्देश श्री यादव ने कलेक्टर को दिए।


मंत्री श्री यादव ने कहा कि शासन द्वारा किसानों को नकली खाद-बीज दिए जाने की शिकायत पर 15 नवम्बर से विशेष अभियान शुरू किया गया है। किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसी ही एक शिकायत सही पाये जाने पर हाल ही में खाद कंपनी का लायसेंस निरस्त किया गया है।


इस शिविर में 709 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें से 300 शिकायतों का निराकरण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित सभी विभाग के अधिकारी एवं जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...