शनिवार, 30 नवंबर 2019

प्रदेश के 28 सांसद प्रदेश के किसानों के हित  पर क्यों मौन खण्डवा में भाजपा पर  कांग्रेस ने किया हमला , सांसद कार्यालय पर पुंगी बजाई 


खंडवा, संजय चौबे । सत्ता के वनवास से साल भर पहले सिंहासन पर वापस बैठी कांग्रेस अब खण्डवा जिले में भी भाजपा पर हमलावर हो रही है । खाली खजाने का रोना लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधने की गरज से कांग्रेसजन सड़को पर उतरे । इस सिलसिले में उन्होंने जिला भाजपा कार्यालय सहित  सांसद कार्यालय का जहां एकओर  घेराव किया वही दूसरी ओर पुंगी बजाकर विरोध जताया । शहर कांग्रेस और ग्रामीण कांग्रेस द्वारा संयुक्त रूप से  केंद्र सरकार की  योजनाओं को  मध्यप्रदेश में  भेदभाव कर  नहीं दिया जा रहा है  जिसमें किसानों को जो राशि मिलना चाहिए थी वह भी नहीं मिल पा रही है  इसको लेकर  कांग्रेस ने आज विरोध प्रदर्शन किया केन्द्र की भाजपा सरकार और प्रदेश का भाजपा नेतृत्व निरंतर किसानों, वंचितवर्ग के नागरिकों व आमजन के साथ भेदभाव कर रहा हैं। प्रदेश में भाजपा के 28 सांसद चुन कर आए हैं। जो प्रदेश के साथ हो रहे इस अन्याय को मौन साधकर देख रहे हैं।
विरोध स्वरूप कल दिनांक 30 नवंबर 2019 को सिविल लाइन स्थित कार्यालय सांसद सुविधा केन्द्र पर दोपहर 12 बजे जिले के समस्त कांग्रेसियों ने एकजुट होकर सांसद कार्यालय पहुंचे जहां गेट पर ताला लगा हुआ था और अंदर भी ताला लगा हुआ था जहां कांग्रेसियों ने गेट के ऊपर चढ़कर अंदर घुस गए और जमकर नारेबाजी की सांसद के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की प्ले के युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं और बदहाल अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन का निर्णया लिया ।
केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी शामिल हुए। केंद्र की नीतियों का विरोध किया। सर्वव्यापी कृषि संकट, बैंकिंग प्रणाली का पतन, सरकारी एवं निजी नौकरियों को नुकसान पहुंचाने के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया शहर कांग्रेस अध्यक्ष इंदर पवार सिंह ने कहा कि
केंद्र सरकार प्रदेश सरकार से भेदभाव पूर्ण रवैया रख रही है। किसानों को राहत सहित खराब सड़क के रखरखाव आदि के लिए भी केंद्र मध्यप्रदेश को धन नहीं दे रहा। दुख तो इस बात का है कि  खंडवा सहित प्रदेश के समस्त भाजपा के 28 लोकसभा सांसद केंद्र के भेदभाव पूर्ण बर्ताव पर मौन धारण किए हुए हैं। हमारी मांग है प्रदेश को मांग अनुरूप सहायता व पूर्व में मंजूर बजट तथा लंबित राशि तत्काल मुहैया कराई जाए। वरिष्ठ नेता परमजीत सिंह नारंग ने कहा किभाजपा की वजह से मंदी केंद्र में स्थापित बीजेपी सरकार के कार्यकाल में भारत की अर्थव्यवस्था में निरंतर मंदी का आना देश के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। देश के हालात यह बन गए कि मंदी और तालाबंदी बीजेपी शासित केंद्र सरकार की पहचान बनकर रह गए है। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष, डॉक्टर मनीष मिश्रा हेमलता पालीवाल अवधेश सिसोदिया हर्ष पाठक इकबाल पहलवान आदि कांग्रेसी उपस्थित थे


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...