शनिवार, 30 नवंबर 2019

प्रधानमंत्री आवास योजना रघुनाथ महाजन शान से जीवन यापन कर रहा है

प्रधानमंत्री आवास योजना
रघुनाथ महाजन शान से जीवन यापन कर रहा है


बुरहानपुर- बुरहानपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना की सहायता से बहुत से पात्र हितग्राही लाभान्वित होकर अपने खुदके मकान में रहकर अपने सपने का पूरा कर रहे है। ऐसे ही बुरहानपुर विकासखण्ड के ग्राम चांदगढ़ निवासी श्री रघुनाथ महाजन का अपने स्वयं के मकान में रहने का सपना पूरा हुआ है।
रघुनाथ महाजन बताते है कि वे पहले कच्चे मकान में अपने परिवार के साथ गुजर-बसर कर रहे थे। बारिश के दिनों में भी टपकती छत से पानी टपकने से रात बिना सोये ही गुजारनी पड़ती थी। यदि घर में मेहमान आ जाये तो शर्मिंदगी उठाना पड़ती थी।
अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान में रहकर अब परेशानियों से छूटकार मिल गया है। इसके अलावा घर में शौचालय नहीं होने से खूले में शौच करने बाहर जाना पड़ता था। मकान के साथ शौचालय का भी लाभ मिला है। जिससे अब बाहर खुले में शौच करने के लिये नही जाना होता है। अब मैं अपने परिवार के साथ अपने घर में शान से रह रहा हूँ। इसके लिए मैं शासन का तह दिल से आभार व्यक्त करता हूँ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...