प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत हितग्राही सुलक्षणी ने हासिल की सफलता
बुरहानपुर - वर्तमान में शादी हो या फिर कोई आयोजन बेसन की काफी मांग होती है। इसके अलावा बेसन से बहुत से उत्पाद बनाये जा रहे है। जैसे-मोनथाल, पापड़, सेव इत्यादि सामग्री बनाने में बेसन का उपयोग होता है। ऐसा ही व्यवसाय श्रीमती सुलक्षणी ने अपनाया है। उक्त बेसन निर्माण की ईकाई लोधीपुरा में संचालित है। हितग्राही द्वारा बताया गया कि उद्योग विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता शिविर के माध्यम से मुझें जानकारी प्राप्त हुई। जिसके बाद प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत उद्योग विभाग में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
हितग्राही ने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा पूरा सहयोग करते हुए उक्त योजना के तहत प्रकरण तैयार करके बैंक ऑफ बड़ौदा लोधीपुरा बुरहानपुर में प्रेषित किया गया। बैंक के माध्यम से 25 लाख ऋण स्वीकृत कर प्रदाय किया गया। इस युनिट में 10 लोगों को रोजगार मिला है। बेसन निर्माण ईकाई से हितग्राही की आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हुई।