मंगलवार, 12 नवंबर 2019

प्रकाश पर्व : मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नानकसर गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका

प्रकाश पर्व : मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नानकसर गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका
भोपाल- मुख्यमंत्री कमलनाथ ने श्री गुरुनानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर मंगलवार सुबह भोपाल के हमीदिया रोड स्थित नानकसर गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका व दर्शन किए। इस अवसर पर उनके साथ जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा समेत सिख समाज के लोग उपस्थित थे।


मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि गुरु नानक देव सिर्फ सिख समाज के नहीं बल्कि सभी धर्मों के प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने लोक कल्याण के लिए हमेशा कामना की है।जनसंपर्क पीसी शर्मा ने गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद कहा कि गुरुनानक देव सद्भावना के प्रतीक थे, जिन्होंने जाति और धर्म भेद मिटाए थे।
उन्होंने लंगर के माध्यम से संदेश दिया था कि गरीब और अमीर सभी एक साथ बैठकर भोजन करें। उन्होंने कहा था हर व्यक्ति में ईश्वर है और हर कण में ईश्वर है। जनसंपर्क मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 20 करोड़ रुपये से जबलपुर में म्यूजियम बनाने के निर्देश दिए हैं।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...