शनिवार, 23 नवंबर 2019

प्रसव के दौरान माँ एवं बच्चे की मृत्यु के प्रत्येक मामले का गहराई से विश्लेषण करें

















  •  




























प्रसव के दौरान माँ एवं बच्चे की मृत्यु के प्रत्येक मामले का गहराई से विश्लेषण करें
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर के निर्देश
 


   


   


 जबलपुर-   कलेक्टर श्री भरत यादव ने गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की प्रसव के दौरान मृत्यु के प्रत्येक मामले का गहराई से विश्लेषण करने के निर्देश दिये हैं।  ताकि इसके कारणों का पता लगाया जा सके और एहतियाती कदम उठाये जा सकें। उन्होंने कहा कि यदि मृत्यु के कारणों के विश्लेषण में चिकित्सकों या स्टॉफ की लापरवाही सामने आती है तो उनके खिलाफ भी कठोर कार्यवाही की जाये।  श्री यादव ने ये निर्देश आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिये।  बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष मिश्रा भी मौजूद थे।
    कलेक्टर श्री यादव ने बैठक में गर्भवती महिलाओं की नियमित तौर पर कहा कि मातृ और शिशु मृत्यु के मामलों में हर स्तर पर जिम्मेदारी तय की जाना जरूरी है।  उनहोंने कहा कि प्रसव पूर्व जांचें समय पर और नियमित तौर पर हो यह हर हाल में सुनिश्चित किया जाये। यदि गर्भवती महिला में खून की कमी है या अन्य किसी बीमारी से वह पीड़ित है जिससे माँ और गर्भ में पल रहे बच्चे के स्वास्थ्य को हानि पहुंच सकती है तो उसे तत्काल उपचार दिया जाये।
    कलेकटर ने बैठक में प्रसव पूर्व जाँचों के दौरान ही हाई रिस्क पेशेंट को चिन्हित करने और ऐसी गर्भवती महिलाओं को प्रसव की संभावित तिथियों के कम से कम तीन या चार दिन पहले अस्पताल में भर्ती करने की हिदायत भी दी। श्री यादव ने हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को क्षेत्र से संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी अथवा बीएमओ से टैग करने के निर्देश भी दिये ताकि एएनएम और आशा कार्यकर्त्ता के साथ-साथ उनकी जिम्मेदारी भी तय की जा सके।
    कलेक्टर ने बैठक में एएनसी लक्ष्य और पंजीयन के बीच के अंतर को कम करने के निर्देश भी चिकित्सा अधिकारियों को दिये। उन्होंने प्रत्येक डिलेवरी प्वाइंट खासतौर पर प्राइवेट अस्पतालों में होने वाले प्रसव की जानकारी नियमित रूप से संकलित की बात कही।  श्री यादव ने कहा कि जरूरी हो तो प्राइवेट नर्सिंग होम एवं अस्पतालों की बैठक भी ली जाये और उन्हें इस बारे में शासन के निर्देशों से अवगत कराया जाये।
    श्री यादव ने बैठक में संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहन देने की बात भी कही।  उन्होंने कहा कि यदि कहीं संसाधन और सुविधाओं की कमी है तो उनकी पूर्ति के लिए प्रस्ताव भेजे जायें।  इसके लिए डीएमएफ, रोगी कल्याण समिति अथवा जनभागीदारी योजना से राशि आबंटित की जायेगी।  डिलेवरी प्वाइंट पर संसाधन और सुविधाओं के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है।  श्री यादव ने एएनएम की ट्रांसफर पोस्टिंग का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रत्येक डिलेवरी प्वाइंट पर दक्ष महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं की पदस्थापना कर दी गई है।  उन्होंने स्थनांतरित एएनएम को नई पदस्थापना वाले स्थान के लिए तुरंत रिलीव करने के निर्देश भी बैठक में दिये।  कलेक्टर ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठकों में महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों की भी अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश बैठक में दिये।








भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...