पुरूष नसबंदी करवाकर रामनरेश नागर ने पेश की मिसाल "सफलता की कहानी" |
- |
छतरपुर | |
परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरूषों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। आज भी परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरूषों की भागीदारी न के बराबर है, लेकिन लवकुशनगर विकासखण्ड के रामनरेश नागर ने पुरूष नसबंदी ऑपरेशन (एनएसव्हीटी) करवाकर समाज में मिसाल पेश की है और अन्य दम्पत्तियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बने हैं। रामनरेश के 6 बच्चे हैं। इनकी पत्नि अनीता नागर का स्वास्थ्य खराब रहता है और हीमोग्लोबिन कम होने के साथ-साथ घरेलू कार्य निपटाने में भी दिक्कत होती है। अनीता को महिला समूह में चर्चा के दौरान पुरूष नसबंदी ऑपरेशन के बारे में पता चलने पर उसने इस बारे में अपने पति से चर्चा की। रामनरेश नागर कहते हैं कि वर्तमान में प्रत्येक क्षेत्र में पुरूष और महिलाओं की बराबर भागीदारी है, इसलिए परिवार नियोजन जैसे कार्यक्रमों में भी पुरूष दम्पत्ति को आगे आना चाहिए। ऑपरेशन के बाद रामनरेश ने कहा कि पुरूष नसबंदी प्रक्रिया बहुत ही सरल है। इसके बाद हितग्राही को 3 हजार रूपए और प्रेरक को 400 रूपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाती है। उल्लेखनीय है कि छतरपुर जिले में 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। |
बुधवार, 27 नवंबर 2019
पुरूष नसबंदी करवाकर रामनरेश नागर ने पेश की मिसाल "सफलता की कहानी"
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
*नीमच। श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश (पाॅक्सो एक्ट), नीमच* द्वारा 17 वर्षीय नाबालिक बालिका का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरो...