गुरुवार, 28 नवंबर 2019

पुरूष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन 4 दिसंबर तक

 
-
रीवा | 


 

    पुरूष नसबंदी पखवाड़ा 4 दिसंबर 2019 तक आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए जिला स्तर से प्रचार-प्रसार के लिए सारथी रथ को डॉ. आर.एस. पांडे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर डॉ. एन.एन. मिश्रा, डॉ. ज्ञानेस मिश्रा, डॉ. अक्षय श्रीवास्तव डीपीएम, उपस्थित थे। यह रथ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र का भ्रमण कर प्रचार-प्रसार करेगा। प्रचार-प्रसार प्रभारी श्री नरेंद्र द्विवेदी द्वारा प्रचार सामग्री का वितरण कर आम लोगों तक जानकारी प्रदाय की जाएगी। इस दौरान आशा कार्यकर्ता, एएनएम, आशा सहयोगी, एमपीडब्ल्यू, सेक्टर सुपरवाइजर द्वारा चिन्हित हितग्राहियों को सेवा आवश्यकता के लिए जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित निश्चित दिवसों पर सर्जन द्वारा स्थाई सेवाएं प्रदान की जाएगी। 4 दिसंबर 2019 तक सेवा प्रदायगी सप्ताह का संचालन किया जायेगा।
    पखवाड़े में ग्रामीण स्तर पर चौपाल में जनप्रतिनिधि, प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा परिवार कल्याण की सेवाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। पुरूष नसबंदी पखवाड़े की थीम-पुरूषों की है बारी परिवार नियोजन में भागीदारी रखी गयी है।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...