शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

राज्यपाल श्री टंडन द्वारा पासपोर्ट कार्यालय की वार्षिक पत्रिका का लोकार्पण

राज्यपाल श्री टंडन द्वारा पासपोर्ट कार्यालय की वार्षिक पत्रिका का लोकार्पण


भोपाल-  राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने भोपाल स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की राजभाषा पत्रिका 'क्षितिज' के प्रथम वार्षिक अंक का आज राजभवन में लोकार्पण किया। इस मौके पर क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी श्रीमती रश्मि बघेल ने बताया कि हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिये पत्रिका का प्रकाशन प्रारम्भ किया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट के तहत कम्प्यूटराइज्ड सिस्टम के अतिरिक्त शेष समस्त कार्य राजभाषा हिंदी में ही किये जा रहे है।


इस अवसर पर सहायक ‍निदेशक कार्यान्वयन, राजभाषा विभाग श्री हरीश सिंह चौहान, सहायक पासपोर्ट अधिकारी श्रीमती सुनीता पुरोहित, श्री एस.एच. तलवार, श्रीमती वंदना गोपाल रेड्डी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


राज्यपाल से मिला राज्य कर्मचारी संघ पत्रिका का संपादक मंडल


राज्यपाल श्री लालजी टंडन से आज राजभवन में मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के मुख पत्र 'कर्मचारी दर्पण' के संपादकीय मंडल ने मुलाकात कर मुख पत्र का अंक भेंट किया। इस अवसर पर संपादक श्री राजेन्द्र शर्मा और सह-सपांदक श्री के.पी. मेवाड़े भी मौजूद थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...