बुधवार, 27 नवंबर 2019

राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के 150 वें वर्ष के अवसर पर विशेष कार्यक्रम

राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के 150 वें वर्ष के अवसर पर विशेष कार्यक्रम


बुरहानपुर - ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के 150 वें वर्ष के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रमों में सभी जिला मुख्यालयों पर पांच दिवसीय कुटीर उद्योगों की प्रदर्शनी, सहमेला, अनुसूचित जाति तथा जनजाति नृत्य/गायन/वादन प्रस्तुतियां जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल के माध्यम से आयोजित किये जाने है।
उक्त कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कार्ययोजना तैयार किये जाने के संबंध में दिनांक 28 नवम्बर, 2019 को दोपहर 2 बजे से कार्यालय जिला पंचायत बुरहानपुर के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है। उक्त कार्यक्रम के लिए आयुक्त नगर निगम, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर/खकनार, प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग को उक्त बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...