राष्ट्रीय मंसूरी समाज जिला हरदा की बैठक आयोजित हुई! हरदा
गोलु मंसूरी जिलाध्यक्ष को समाजसेवा के लिए टिपू सुल्तान अवार्ड से किया सम्मानित ! राष्ट्रीय मंसूरी समाज की बैठक शुक्रवार को जाट बोर्डिंग में आयोजित हुई इस मौके पर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी ने अपने उद्बोधन में समाज को शिक्षा रोजगार राजनीतिक क्षेत्र में काम करने की बात कही समाज के लिए जिला व तहसील स्तर पर छात्रावास शादी हाल निर्माण के लिए सरकार से भूमि आवंटित करने की मांग की पूर्व हरदा विधायक डॉक्टर आरके दोगने ने मंसूरी समाज को एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़ने की बात कही इस मौके पर हरदा जिला सहित खिरकियॉ टिमरनी रहटगॉव सिराली छीपाबड़ से सभी मंसूरी परिवार के सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए सभी का राष्ट्रीय मंसूरी समाज संगठन कि और से अतिथियों का साफा पुष्प माला से स्वागत किया गया आयोजन में अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब युनूस मंसूरी साहब ने कि मुख्य अतिथि पूर्व हरदा विधायक डॉ आर के दौगने कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश पटेल भूपेश पटेल हुकुम चंद भायरे सुरेश चंद अग्रवाल हाजी शकूर सेठ फरसीवाले हरदा राष्ट्रीय मंसूरी समाज जिला अध्यक्ष गोलू मंसूरी उपाध्यक्ष यामीन मंसूरी उपाध्यक्ष जब्बार मंसूरी जिला सचिव रियाज मंसूरी मास्टर जिला सहायक सचिव समद मंसूरी हारून मंसूरी तारीफ मंसूरी हरदा शहर अध्यक्ष शाहरुख मंसूरी उपाध्यक्ष शहजाद मंसूरी पत्रकार खिरकियॉ अध्यक्ष शहजाद मंसूरी पार्षद टिमरनी उपाध्यक्ष इदरीस मंसूरी सिराली अध्यक्ष महमूद मंसूरी उपाध्यक्ष अब्दुल गनी मंसूरी शहर अध्यक्ष साजिद मंसूरी जलील मंसूरी स्टील वाले सत्तार मंसूरी भोपाल वाले सगीर मंसूरी मास्टर अमजद मंसूरी सत्तार मंसूरी हरदा सत्तार मंसूरी सिराली लुकमान मंसूरी सिराली समीर मंसूरी अब्दुल रहीम मंसूरी शहीद मंसूरी अमजद मंसूरी मुस्तफा मंसूरी सफी मंसूरी प्रदेश महासचिव सईद मंसूरी जिला प्रभारी देवास मुस्तफा मंसूरी युवा समाजसेवी खातेगांव वाहीद मंसूरी जिलाध्यक्ष ग्रामीण खंडवा की उपस्थिति में आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन रियाज मंसूरी मास्टर द्वारा किया गया जिला अध्यक्ष गोलू मंसूरी द्वारा सभी सामाजिक बंधुओ का आभार माना गया