रविवार, 24 नवंबर 2019

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला बुरहानपुर का बाल शिविर सम्पन्न- शिविर का उद्देश्य बालकों का शारीरिक, बौद्धिक विकास एवं अनुशासन सिखाना- श्री दुबे

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला बुरहानपुर का बाल शिविर सम्पन्न-
शिविर का उद्देश्य बालकों का शारीरिक, बौद्धिक विकास एवं अनुशासन सिखाना- श्री दुबे



बुरहानपुर- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला बुरहानपुर का बाल शिविर स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर लालबाग में २३नवंबर सायं ५बजे से २४नवंबर सायं ६बजे तक सम्पन्न हुआ। संघ की शाखाओं में कक्षा ६वी से कक्षा १०तक आयु तक के बाल स्वयंसेवकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। विभिन्न गतिविधियों में सभी स्वयंसेवकों ने बढ़ चढकर भाग लिया। 
  शिविर का आरंभ उद्घाटन सत्र जिला सह बौद्धिक प्रमुख श्री संतोष जी वाघमारे द्वारा बाल स्वयंसेवकों की वर्तमान परिपेक्ष में क्या भूमिका हो सकती है ऐसा प्रभावपूर्ण उद्बोधन हुआ उन्होंने कहा कि बचपन के संस्कार ही बालक के जीवन की दिशा व दशा तय करते हैं। 



 छै सत्रों में संघ के विभिन्न क्रियाकलापों का प्रशिक्षण बाल स्वयंसेवकों ने प्राप्त किया।बड़े साहसिक खेल हुए।सभी १५ शाखाओं के अपने वार्षिक उत्सव सम्पन्न हुए जिसमें १५ध्वज, १५संघ स्थान,सुर्यनमस्कार,पिरामिड एवं गीत, प्रतियोगिता हुईं।शिविरार्थियों की कुल संख्या २७२ तथा अन्य अधिकारी एंव व्यवस्था में लगे स्वयंसेवकों की संख्या २८रही । भोजन में स्वयंसेवकों को समाज के परिवारों से एकत्रित रोटियो से भोजन व्यवस्था की गई। 



 समापन समारोह के अवसर पर जिला कार्यवाह श्री गजानन जी दुबे ने गुरु गोविंद सिंह जी के वीर पुत्रों एवं भक्त प्रल्हाद, ध्रुव आदि कहानियों से बालकों के मन में उत्साह भरने का प्रयास किया।शिविर का उद्देश्य शारीरिक, बौद्धिक विकास एवं अनुशासन सिखाना है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...