बुधवार, 13 नवंबर 2019

रबी सीजन में फसल बुवाई के पूर्व किसान बीजों का उपचार अवश्य करें

रबी सीजन में फसल बुवाई के पूर्व किसान बीजों का उपचार अवश्य करें
बुरहानपुर 13 नवम्बर,  2019 - किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिले में रबी फसलों की बुवाई प्रारंभ होने वाली है, ऐसी स्थिति में किसान बीजो को बोने से पहले विभिन्न सावधानियां अपनाकर अपनी उपज में वृद्धि कर सकते है। उन्होंने किसानों को जानकारी दी कि, सर्वप्रथम बीजों को उपचार करें, बीज उपचार के लिये फफंूदनाशक दवा एवं कल्चर से उपचारित करें। गेहँू के एक किलो बीज के उपचार हेतु कार्बेन्डाजिम$मैकोजेव की डेढ़$डेढ़ ग्राम दवा से उपचारित करें। चने के एक किलो बीज के उपचार हेतु थायरम$कार्बेन्डाजिम डेढ़$डेढ़ ग्राम दवा से उपचारित करें। जैव उर्वरक/कल्चर - इसमें सूक्ष्म जीव होते है, जो वातावरण में उपस्थित नाईट्रोजन को फसलों की जडो में एकत्रित करते है। जैव उर्वरक जैसे-रायजोबियम समस्त दलहनी फसले चना, मसूर एवं एजेक्टोबेक्टर अनाज वाली फसले गेंहू, मक्का के लिये उपयोग किया जाता है तथा सभी फसलों के बीज को पी.एस.बी. कल्चर से 8 से 10 ग्राम प्रति किलो बीज की दर से उपचारित करें, इसके उपयोग से 25 से 30 प्रतिशत तक उत्पादन में वृद्धि की जा सकती है। किसान भाई चना फसल की बुवाई रेज्ड बेड विधी (उठी हुई मेढ बनाकर) चने की बुवाई करें, इससे अधिक उत्पादन प्राप्त होता है। रेज्ड-बेड प्लांटर मशीन का उपयोग करें, बीज निगम में उपलब्ध है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...