रज्जन पहलवान हुए लापता.....
हरदा । स्थानीय कसेरा समाज के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र चंद्रवंशी (रज्जन पहलवान) निवासी कसेरा मोहल्ला हरदा 9/11/2019 दिन शनिवार से अचानक लापता हैं । कसेरा मोहल्लावासीयो व्दारा हरदा सहित आसपास क्षेत्र में खोजने पश्चात भी उनका कोई अतापता नहीं है । वार्ड पार्षद मनोज महलवार ने बताया कि 9 नवंबर
को सुबह 11 बजे घर से दुकान जाने का बोल कर गए थे। जो दुकान भी नही पहुचे न घर वापस आये। उन्होंने बताया कि जिस भी सज्जन को मिले हमे सूचित करने की कृपा करें। परिवारजनों ने स्थानीय सिविल लाइन चौकी मे गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है । इस संबंध में सिविल लाइन थाना प्रभारी मसकोले ने बताया कि गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर प्रयास जारी है मो. नो. 9617332708 बलराम चंद्रवंशी 9926370112 घनश्याम चंद्रवंशी को सूचित करे।
हरदा से मुईन अख्तर खान