रेलवे ट्रैक के किनारे मिला युवक का शव''
खिरकिया-जीआरपी को रेलवे ट्रैक के पास से एक युवक का शव मिला है शव की शिनाख्त राहुल उम्र लगभग 20 वर्ष के नाम से हुई है जीआरपी चौकी प्रभारी मकसूद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे लाइन के समीप मंदिर के पास किलोमीटर नम्बर 638/10 डाउन ट्रेक पर देसी शराब दुकान के पीछे नाली से राहुल नामक व्यक्ति की लाश मिली है शव की स्थिति को देखकर ऐसा लगता है कि लगभग 4 से 5 दिन पहले का है सूचना मिलने पर जीआरपी चौकी प्रभारी मकसूद खान आरक्षक कैलाश केवट एवं भोजीराम ने मौके पर जाकर लाश बरामद की उसका पीएम करवाया एवं शव को परिजनों के सुपुर्द किया म्रतक राहुल बीते कुछ दिनों से घर से लापता था जिसकी शिकायत राहुल के परिजनों छीपाबड़ थाने में की थी ,मेडिकल रिपोर्ट से ऐसा पता चलाता है कि ट्रेन की चपेट में आने से राहुल की मौत हुई है।
पब्लिक न्यूज़ के लिए खिरकिया से नीरज भदोरिया की रिपोर्ट