रेणुका कपास मण्डी में कपास निलामी का हुआ शुभारंभ, इन किस्मों की मापदण्ड न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विं.
स्टेपल का आधार (लम्बाई) डड में माईक्रोनेयर वेल्यू
1 बन्नी/ब्रम्हा 29.5-30.5 3.5-4.3 5550/-
2 एच-4 27.5-28.5 3.5-4.7 5450/- में होगी खरिदी
बुरहानपुर 25 नवम्बर, 2019 - कृषि उपज मण्डी समिति, बुरहानपुर के रेणुका कपास मंडी प्रांगण में आज 25 नवम्बर, 2019 को विधिवत पूजा-अर्चना कर कपास निलामी का कार्य प्रारंभ किया गया। आज निलामी में लालबाग निवासी कृषक श्री अशोक साहेबराव द्वारा लाई गई उपज कपास वाहन का उच्चतम भाव 4751/- प्रति क्विंटल की दर से व्यापारी श्री एफ.जी.कॉटफायबर द्वारा खरीदी गई। आज की निलामी में कपास के न्यूनतम भाव 3951/- एवं अधिकतम भाव 4751/- प्रति क्विंटल रहे।
निलामी के अवसर पर कपास व्यापारी एफ.जी.कॉटफायबर, हिन्द इण्टरप्राईजेस, महावीर कोटेक्स, लालका जिनिंग एवं ओमश्री कॉटन कंपनी के प्रतिनिधि, कृषक बंधु तथा मंडी सचिव व मंडी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। मंडी सचिव श्री पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा कृषकों से अपील की गई है कि, वे अपनी उपज कपास सुखाकर व साफ-सुथरी कर मंडी प्रांगण मे विक्रय हेतु लाये, ताकि उनकी उपज को अधिकतम भाव प्राप्त हो सकें।
मंडी सचिव द्वारा बताया गया कि, शासन द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सी.सी.आई द्वारा निम्नानुसार मापदंडो के तहत कपास खरीदी की जायेगी।
क्र किस्म मापदण्ड न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विं.
स्टेपल का आधार (लम्बाई) डड में माईक्रोनेयर वेल्यू
1 बन्नी/ब्रम्हा 29.5-30.5 3.5-4.3 5550/-
2 एच-4 27.5-28.5 3.5-4.7 5450/-
उन्होंने बताया कि अगर मईक्रोनियर की वेल्यू उपरोक्त रेंज के बाहर है तो प्रत्येक 0.2 माईक्रांकनयर वेल्यू पर 25 रू. प्रति क्विंटल की समर्थन मूल्य की दरों में कटोती की जाएगी। 3.0 ये कम माईक वेल्यू वाली कपास क्रय नहीं किया जायेगा। निगम 12 प्रतिशत से अधिक नमी वाली कपास की खरीदी नहीं करेगा, 8 प्रतिशत की नमी युक्त कपास पर कोई कटोती नहीं होगी, 8 प्रतिशत से अधिक नमी पर अनुपातिक कटोती लागू रहेगी। निगम के खरीदी केन्द्रों पर वैज्ञानिक रूप से कपास की गुणवत्ता जॉच हेतु यंत्र उपलब्ध है जिसमें गुणवत्ता जॉच के पश्चात निगम कपास की खरीदी करेगा, अतः किसान भाई कृपया सहयोग करें। किसान भाई कपास विक्रय को लाते समय आधार कार्ड, बैकं पासबुक/केन्सल वकक की प्रति साथ में लावे ताकि भुगतान में कोई परेशानी नहीं हो। अधिक जानकारी के लिये किसान भाई स्थानीय सी.सी.आई केन्द्र से मोबाईल नंबर 94406-64993 पर सम्पर्क करे।