रिश्वत लेकर चरित्र सत्यापन, लोकायुक्त ने पकड़ा
*(राजेन्द्र के. गुप्ता 98270-70242)*
*लोकायुक्त पुलिस इंदौर की कार्यवाही*
शस्त्र लाइसेंस प्राप्त करने के लिए पुलिस द्वारा दिए जाने वाले चरित्र सत्यापन के लिए इमरान पटेल से ₹16000 रिश्वत की मांग की जा रही थी, फ़ोन पर ही सौदा 5 हजार में तय हुआ । थाना मानपुर में पदस्थ
आरोपी आरक्षक 3309 राजीव कुमार सिंह को इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने दिनांक 16/11/19 को ₹ 5000 की रिश्वत लेते हुए थाना परिसर के बाहर से रंगेहाथो पकड़ा गया, कार्यवाही अभी जारी है।