शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

रोजगार के अभाव में पलायन को मजबूर हो रहे ग्रामीण युवा

रोजगार के अभाव में पलायन को मजबूर हो रहे ग्रामीण युवा


 


बुरहानपुर  /नेपानगर- तहसील क्षेत्र से मजदूरों का लगातार हो रहा है पलायन ग्रामीण अंचलों से मजदूरों को महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है। नेपानगर में रोजाना मजदूर सप्लाई करने वाले दलाल घूमते नजर आ रहे हैं। रुपयो का लालच देकर मजदूरों को कर्नाटक तक ले जाया जा रहा है। प्रशासन का कोई नुमाइंदा मजदूरों की इस तस्करी पर ध्यान देने को भी तैयार नहीं पत्रकारों ने मजदूरों से भरी गाड़ी को नगर में रोक कर पुलिस को सूचना दी गई।


बेरोजगारी के चलते हो रहा पलायन सांसद व विधायक तक नही कर पाये बेरोजगारी दूर करने के प्रयास।


शासन की तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित होने के बावजूद नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के गरीब परिवारों को जीवन यापन करने हेतु दर दर भटकना पड़ रहा है। गरीब परिवार के लोग अपना घर आंगन छोड़कर बाहरी राज्यो में जाकर सस्ते दाम पर कार्य करने को मजबूर है। लेकिन कोई भी जिम्मेदार इस और ध्यान देने को तक तैयार नही है। क्षेत्र में पलायन को रोकने हेतु आज तक सांसद व विधायक द्वारा किसी भी प्रकार से कोई प्रयास नही किया जिस कारण वश क्षेत्र के बेरोजगार बड़ी संख्या में पलायन करने को मजबूर है।जिसका पूरा फायदा दलाल उठा रहे है। और बड़ी संख्या में मजदूरों को यहा से सस्ते दाम पर बाहरी राज्यो में ले जा रहे है। जो एक बड़ी समस्या साबित हो रही है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...