रोटरी क्लब ने डायलिसिस किट का किया वितरण
बुरहानपुर- अत्याधुनिक युग में अनियमित खानपान तथा पाश्चात्य भोजन व फास्ट फूड के कारण किडनी खराब होने के की संख्या मे निरंतर वृद्धि हो रही है इस विषय को ध्यान में रखकर रोटरी क्लब बुरहानपुर ने मातृ सेवा सदन के रोटरी डायलिसिस सेंटर में परामर्श के साथ-साथ डायलिसिस किट वितरण कार्यक्रम प्रातः11 बजे रखा
सचिव सौरभ श्राफ ने बताया कि मुख्य अतिथि मनमोहन सिंह बिंद्रा तथा क्लब अध्यक्ष मोहम्मद मर्चेंट की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ पीके जसवाल ने डायलिसिस मरीजों को कहां की प्रत्येक मरीज को 1 लीटर से अधिक पानी नहीं पीना चाहिए और डायबिटीज वाले मरीजों को आम, केला का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए नमक का इस्तेमाल ना करते हुए उसके स्थान पर निंबू का उपयोग खटाई के लिए करें कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन श्याम आडवाणी ने कहा कि प्रत्येक मरीज को दो दो डायलिसिस किट निशुल्क प्रदान किए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेंद्र सलूजा, मनसूर सेवक, संतोष महाजन, प्रशांत श्रॉफ, प्रफुल्ल मुंशी, शरद पलोड, जगदीश गुप्ता, आदि का रहा संचालन संदीप सकालकर ने किया साचिव सौरभ श्राफ ने किया।