मंगलवार, 26 नवंबर 2019

सामान्य प्रशासन विभाग के बाबू ने लगाया फर्जी जाति प्रमाण पत्र, होगी एफआईआर दर्ज 

सामान्य प्रशासन विभाग के बाबू ने लगाया फर्जी जाति प्रमाण पत्र, होगी एफआईआर दर्ज 
-
भोपाल - अनुविभागीय अधिकरी हुजूर ने कूटरचित फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर एफआईआर दर्ज करने के लिए कोहेफिजा थाने को भेज दिया है। एसडीएम हुजूर श्री राजेश श्रीवास्तव बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग से नन्दकुमार नंदबार जाति हल्बा अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जाँच के लिये प्राप्त हुआ था। जाँच करने पर पाया गया कि उक्त जाति प्रमाण पत्र का रिकार्ड रजिस्टर में संधारित नही है। यह गलत तरीके से कूटरचित कर बनाया गया है। नंदकुमार नंदबार निवासी नया बसेरा, कोटरा सुल्तानाबाद का मंत्रालय में सहायक ग्रेड 3 में चयन हुआ था। जाति प्रमाण पत्र की जांच के लिये अनुबिभागीय अधिकारी हुजूर के नाम से जाति प्रमाण पत्र  जारी हुआ बताया गया था। जिसकी जाँच में कूटरचित पाए जाने पर एसडीएम हुजूर ने कोहेफिजा थाने को  अभियुक्त नन्दकुमार नंदबार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिए  प्रकरण भेजा है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...