शनिवार, 23 नवंबर 2019

सांची के बौद्ध मेले में एनडीआरएफ भी रहेगी अलर्ट

















  •  



























सांची के बौद्ध मेले में एनडीआरएफ भी रहेगी अलर्ट
-
 


 

रायसेन -राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं बल मुख्यालय एनडीआरएफ के निर्देश पर उप महानिरीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह की निगरानी में रायसेन में 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ की 10 दिवसीय फैमिलियराइजेशन एक्सरसाइज के छठे दिन एनडीआरएफ की टीम द्वारा सांची ब्लॉक के आपदा संभावित क्षेत्रों का दौरा किया गया। साथ ही स्थानीय लोगों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं में बरती जाने वाली सावधानियां एवं बचाव के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
   इसके पश्चात एसडीएम श्री एलके खरे, तहसीलदार, स्थानीय पुलिस तथा होमगार्ड की टीम के साथ मिलकर 11वीं वाहिनी एनडीआरएफ की टीम ने दो दिवसीय सांची बौद्ध मेले की रैकी की और संभावित आपदाओं व घटनाओं के खतरों के प्रबंधन हेतु पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर एनडीआरएफ टीम कमांडर इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम, किसी भी प्रकार की आपदा, दुर्घटना की स्थिति में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए अलर्ट रहेगी। साथ ही इस मेले में आने वाले बौद्ध भिक्षुओं, श्रद्धालुओं व लोगों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर प्राथमिक उपचार के साथ-साथ एडवांस मेडिकल सहायता हेतु एनडीआरएफ के पैरामेडिक्स व नर्सिंग स्टाफ की टीम भी जिला स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम के साथ हमेशा तत्पर अलर्ट रहेगी।





भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...